बेमेतरा

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू
28-Jun-2022 2:50 PM
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू

जिला चिकित्सालय में  सास-बहू एवं नव दंपत्ति सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 28 जून।
जिला बेमेतरा अंतर्गत कल से 10 जुलाई  तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में सास-बहू एवं नव-दंपत्ति सम्मेलन का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया।

परिवार नियोजन के स्थाई साधन नसबंदी एवं अस्थाई साधन कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन, कंडोम, छाया गोली के लिए पात्र लोगों को प्रोत्साहित करने जिले में पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में जिले में समुदाय के बीच सास-बहू सम्मेलन कराये जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा परिवार नियोजन के साधनों के प्रसार हेतु ‘‘सारथी रथ’’ का शुभारंभ किया गया। सम्मेलन के दौरान समस्त लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों के बारे में जागरूक किया गया एवं गेम, क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. वंदना भेले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, जिला सलाहकार शोभिका गजपाल, डॉ. प्रतीक प्रधान, यामिनी जोशी, देवेन्द्र नामदेव, आरती दत्ता, रेखा कविलाश एवं दीप्ति उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news