महासमुन्द

जिले के नगरीय क्षेत्रों में जन सहभागिता से पौधारोपण की मुहिम
29-Jun-2022 10:07 PM
जिले के नगरीय क्षेत्रों में जन सहभागिता से पौधारोपण की मुहिम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जून। वनमंडल महासमुंद के द्वारा हरियर महासमुंद अभियान के अंतर्गत वर्षा ऋतु 2022 में जनसहभागिता से शहरी क्षेत्र में पौधारोपण करने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों की कॉलोनी में घरों के आस पास नागरिकों द्वारा चाही गयी प्रजाति के पौधे उपलब्धतानुसार ट्री गार्ड के साथ नि:शुल्क लगाकर दिए जाएंगे। प्रति नागरिक एक पौधा लगवाने का आवेदन दिया जा सकता है, जिसकी सुरक्षा एवं रख रखाव का उत्तरदायित्व संबंधित व्यक्ति का रहेगा। यह मुहिम जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में चलाई जा रही है।

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने बताया कि जिले के नगरीय क्षेत्र के निवासी अपने घर के आस-पास के क्षेत्र को हरा भरा बनाएं। महासमुंद जिले के नगरीय क्षेत्र को सुंदर एवं हरा भरा बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। यदि आप महासमुंद जिले के शहरी क्षेत्र के एक जिम्मेदार नागरिक हैं एवं अपने घर के आस पास पौधा लगवाना चाहते हैं तथा उसकी सुरक्षा और रख.रखाव की इच्छा रखते हैं, तो साथ में दिए गए फॉर्म में अपने विवरण भरें। हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी एवं स्थल सत्यापन के बाद प्रथम आओ, प्रथम पाओ के सिद्धांत पर आपकी इच्छा अनुसार नि:शुल्क पौधे लगाकर दिये जाएंगे। यह योजना केवल महासमुंद जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए है एवं एक सीमित योजना है। अत: शीघ्र आवेदन करें। यदि आप कोई स्वयं सेवी संस्था हैं एवं अधिक संख्या में किसी संस्थान में पौधरोपण करना चाहते हैं, तो अपने निकट के वन विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news