राजनांदगांव

बैंक परिवार ने दी कलेक्टर-सीईओ विदाई
02-Jul-2022 3:20 PM
बैंक परिवार ने दी कलेक्टर-सीईओ विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 जुलाई।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के प्रशासक नवाज खान के मार्गदर्शन में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर का स्थानांतरण पर उन्हें बैंक परिवार की तरफ  से भावभीनी बिदाई दी गई। बिदाई सम्मान समारोह में डोंगरगढ़ के  विधायक भुनेश्वर बघेल, राजनांदगांव कृृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजनांदगांव के श्री टंडन, जिला विपणन अधिकारी श्री राठौर, खाद्य अधिकारी श्री मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रहरि व सरंक्षक जितेन्द्र मिश्रा, डोंगरगढ़ व खैरागढ क्षेत्र के बहुसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

विदाई सम्मान समारोह में डोंगरगढ़ विधायक ने स्थानांतरित कलेक्टर श्री सिन्हा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्राकर के सहज, सरल, स्वाभाव, प्रशासनिक कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बैंक  अध्यक्ष नवाज खान ने कलेक्टर सिन्हा के प्रशासनिक  दक्षता की प्रशंसा करते पुन: राजनांदगांव जिले के पदस्थापना की कामना की। दोनों अधिकारियों के सफल एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्थानांतरित कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ   द्वारा राजनांदगांव जिले के विकास को नया आयाम देने के लिए कृतज्ञता के रूप में सम्मान स्वरूप शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंकज सोढ़ी द्वारा अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बैंक के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news