राजनांदगांव

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया एक दिनी प्रांतीय हड़ताल, सौंपा ज्ञापन
02-Jul-2022 3:21 PM
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया एक दिनी प्रांतीय हड़ताल,  सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 02 जुलाई।
छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने गत् दिनों अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल कर शासकीय सेवकों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनंादगांव जिला ईकाई अपने प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी के आह्वान पर जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे के नेतृतव में राजनंादगांव जिले में शासकीय सेवकों ने अपनी डीए और गृहभाड़ा भत्ते की लंबित मांगों के समर्थन में एक दिवसीय प्रांतव्यापी हड़ताल, महारैली एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलनरत हुए। कलम बंद-काम बंद के नारे के साथ अपनी मांगों को लेकर यह आंदोलन 29 जून को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जिला कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के नीचे किया। विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों ने अपनी लंबित मांगों के लिए एकजुट होकर नारेबाजी करते राज्य शासन के कर्मचारियों को केंद्र शासन के समान देयतिथि अनुसार 34 प्रतिशत डीए एवं बकाया एरियर्स राशि सहित सातवें वेतनमान के अनुरूप महंगाई भत्ते की मांग करते हड़ताल, महारैली एवं धरना प्रदर्शन किया। दोपहर बाद नारेबाजी करते महारैली निकालकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते जिला कार्यालय पहुंची और अपनी लंबित मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सैंपा।

जिला संयोजक डॉ. केएल टांडेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि पूर्व में फेडरेशन द्वारा शंातिपूर्ण चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से राज्य शासन को समय-समय पर अपनी जायज मांगो के निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, किन्तु राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकों के हित में समाधानकारक निर्णय नहीं लेने के कारण प्रदेश के कर्मचारीगण, अधिकारीगण, पेंशनर्स प्रताडि़त हो रहे है। शासन द्वारा राज्य सेवा के कर्मचारियों के वेतन में लगातार कटौती की जा रही है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसके कारण शासकीय सेवकों में निराशा और आक्रोश व्याप्त है और वो अपने हक की लड़ाई के लिए लामबद्ध हो रहे हैं।

आंदोलन में विभिन्न संगठनों एवं संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए। छग स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डीएल चौधरी ने भी अपनी टीम के साथ धरना स्थल पहुंचकर समर्थन पत्र फेडरेशन के जिला महासचिव श्री ब्यौहरे को सौंपा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news