राजनांदगांव

कल से भाजपा कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग
03-Jul-2022 2:35 PM
कल से भाजपा कार्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग

संगठन के प्रदेश  नेता देंगे प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जुलाई।
जिला भाजपा में 4 से 6 जुलाई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण वर्ग में संगठन के प्रदेश नेता प्रशिक्षण देंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि  राजनांदगांव जिले के सूचित कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग जिला भाजपा कार्यालय में 4, 5 एवं 6 जुलाई को होगा। श्री यादव ने बताया कि कल 4 जुलाइ को 11.30 बजे शुभारंभ होगा। जिसमें आत्मनिर्भर पर सांसद संतोष पांडे अपना वक्तव्य देंगे।  द्वितीय सत्र भाजपा का इतिहास एवं विकास 12.30 से 1.30 बजे तक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा,  तृतीय सत्र 2.45 से 3.45 तक मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग पर प्रदेश मीडिया के संयोजक रसिक परमार विषय रखेंगे।  चतुर्थ सत्र 3.45 से 4.45 बजे पिछले 8 वर्षों में केंद्र की अंत्योदय पहल पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव मार्गदर्शन देंगे। पंचम सत्र में शाम 5 से 6 तक 2014 के बाद देश में आया युगांतकारी परिवर्तन विषय पर दुर्ग सांसद विजय बघेल मार्गदर्शन देंगे और अंतिम सत्र 6 से 7 बजे तक भारत वैश्विक परिदृश्य पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह अपना उद्बोधन देंगे।

जिला महामंत्री सचिन बघेल एवं दिनेश गांधी ने बताया कि 5 जुलाई को पहला सत्र सुबह 10 से 11  बजे तक होगा। जिसमें हमारा विचार परिवार विषय पर हेमंत नागजी अपना विचार रखेंगे और 11 से 12 तक द्वितीय सत्र में अपनी कार्यपद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही विस्तार से अपनी राय रखेंगे। तृतीय सत्र 12.15 से 1.15 तक आज के भारत की मुख्य विचारधारा और हमारी विचारधारा विषय पर सह प्रभारी प्रशिक्षण विभाग के अवधेश कुमार जैन अपने विचार रखेंगे।

चतुर्थ सत्र में दोपहर 2.30 से 3.30 तक सोशल मीडिया की समझ और उसमें हमारी भूमिका विषय पर आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक दीपक म्यस्के अपने सारगर्भित विचार रखेंगे। पंचम सत्र में 3.30 से 4.30 तक भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ विषय पर प्रदेश मंत्री विजय शर्मा अपने विचार रखेंगे। षष्टम सत्र 5 से 6 तक प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य एवं भाजपा की भूमिका विषय पर सांसद अरुण साव अपने विचार रखेंगे एवं सप्तम सत्र में शाम 6 से 7 बजे तक बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व विषय पर चंद्रशेखर साहू अपने विचार साझा करेंगे।

महामंत्रीद्वय ने बताया कि 7 जुलाई को समापन सत्र में 2 सत्र होंगे। जिसके तहत 6 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे व्यक्तित्व विकास पर प्रदेश उपाध्यक्ष खूबचंद पारख अपने विचार रखेंगे और समापन सत्र में 11 से 12 बजे तक केंद्र सरकार की विकास योजनाएं एवं हमारा प्रदेश विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मार्गदर्शन देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news