राजनांदगांव

शाला परिवार ने दी मुकुंदराम को विदाई
03-Jul-2022 2:56 PM
शाला परिवार ने दी मुकुंदराम को विदाई

राजनांदगांव, 3 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भानपुरी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मुकुंदराम साहू 62 वर्ष की सेवा पूर्ण 30 जून 22 को शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए।
एक जुलाई 1982 से सेवा आरंभ कर 40 वर्ष की सेवा अवधि में ग्राम भर्रेगांव, सिंघोला, मोहड़, करमतरा में अपनी सेवाएं दी। रिटायरमेंट के अवसर पर शालेय परिवार द्वारा समारोह पूर्वक बिदाई दी गई। इस अवसर पर सरपंच गायत्री साहू, गैंदलाल सोनबोईर, श्रीमती टेमरे, अमिताभ सक्सेना, गुनीतराम साहू, माधोराम साहू, हमीरचंद साहू, संतोष साहू स्टाफ तथा छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

इस अवसर पर कक्षा 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं विचार व्यक्त किया।
ज्योति विनोद ने स्वागत उदबोधन करते श्री साहू के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। सभा को गैंदलाल सोनबोईर, गुणीतराम साहू, माधोराम साहू, संतोष साहू, जयनंदन साहू, बीआर वर्मा, श्रीमती टेंभूरे, गायत्री साहू, अवन्तिका शर्मा, एनआर नेताम आदि ने सबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शीतल दास व आभार प्रदर्शन तारा देशमुख व्याख्याता ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news