बेमेतरा

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बेटा निकला हत्यारा
10-Aug-2022 3:18 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,  बेटा निकला हत्यारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  10 अगस्त।
साजा थाना क्षेत्र के ग्राम अतरझोला में गिरधारी सोनकर की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिता की हत्या काने पर मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थी दौवा सोनकर पिता गिरधारी सोनकर (22) साकिन अतरझोला थाना साजा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुरही नदी किनारे ग्राम अतरझोला में इन लोगो का 10 एकड़ कृषि भुमि है जहां रोज कि तरह इसका पिता गिरधारी सोनकर  सुबह 8 बजे खेत काम पर गया था जिसके लिए वह सुबह खाना पहुचाने खेत गया और अपने पिता को बताकर खाना को खेत के मेड के नीम झाड में खाना को टांग दिया तब इसके पिता इसे बोला की घर में सबका तबियत खराब है इलाज के लिए लकड़ी बेचा हूं, जिसका पैसा लाने बढाई के पास ग्राम बरगडा जाउंगा बोला तब वह उसे 100 रूपये दिया था उस दिन इसके पिता रात्रि में घर नही आया तब दुसरे दिन सुबह अपने पिता के लिए खाना छोडने खेत गया था उस समय इसके पिता खेत में नही था कही इधर उधर गया होगा बोलकर टीफिन में रखा हुआ खाना नीम पेड़ में लटकाकर वापस घर आ गया।

शाम को जब इसके पिता घर नही आया तब अपने गांव के लोगो के साथ अपने खेत के आसपास अपने पिता का पता तलाश किये कोई पता नही चला, वह अपने गांव वालो के साथ पता तलाश करने खेत तरुफ गया तो इसके पिता गिरधारी सोनकर का शव इसके खेत से लगा हुआ सुरही नदी के किनारे पानी में चित अवस्था में ऊफला था शव को इसके साथ गये गांव के लोगो के साथ पानी से बाहर निकालकर देखा तो पिता के सिर में चोट लगा था एवं कमर में बिजली सर्विस वायर से पत्थर बंधा था।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल एवं थाना प्रभारी साजा एवं स्टाफ द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मुआयना करने पर मृतक की हत्या करना अनेकानेक संदेहों को जन्म दे रहा था  तथा यह भी प्रतीत हुआ कि घटना किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही किया गया है।

हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं ग्राम अतरझोला में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी।पुलिस के लगातार प्रयास से प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर संदेही दौवाराम सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस को गुमराह करते रहा फिर कडाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इसके पिता गिरधारी सोनकर ने इसे और इसके मां को घर खर्च के लिए रूपये पैसा नही देता था वह रूपये पैसे के लिए तरसता था एवं लडाई झगडा करता था जिसे प्रार्थी पुत्र दौवाराम सोनकर ने अपने पिता गिरधारी सोनकर की हत्या करने की मंशा बनाकर को शाम 6 बजे अपने खेत में बने कुंदरा झोपडी के अंदर में अपने पिता के सिर में कुदारी से मारकर चोट पहुंचाकर हत्या कर कमर में बिजली सर्विस वायर से पीठ तरफ बोल्डर पत्थर बांधकर अपने खेत पास सुरही नदी में फेक देना बताया तथा आरोपी दौवाराम सोनकर के निशानदेही पर कुदारी, पत्थर, बिजली सर्विस वायर  जप्त किया गया। आरोपी दौवाराम सोनकर (22)  अतरझोला थाना साजा जिला को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news