बेमेतरा

समाधान कॉलेज में आईपीआर पर हुआ वेबीनार
13-Aug-2022 5:09 PM
समाधान कॉलेज में आईपीआर पर हुआ वेबीनार

बेमेतरा, 13 अगस्त। समाधान महाविद्यालय में आनंद निकेतन कॉलेज वरोरा (नागपुर) के सहायक प्राध्यापक डॉ. निलेश सुरेश उगमुगे के द्वारा इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राईट्स (आई.पी.आर.) विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसके तहत बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गई। डॉ. निलेश उगमुगे द्वारा आई.पी.आर. क्या ,क्यों है, ट्रेडमार्क,  कॉपीराईट, ट्रैड सिक्रेट, पेटेंट के महत्व को बहुत ही अच्छे प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् महाविद्यालय डायरेक्टर अवधेश पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा अन्य सहायक प्राध्यापकों द्वारा फीडबैक भी दिया गया तथा अंत में प्रीति शर्मा द्वारा फीडबैक फार्म एवं सटिर्फिकेट के विषय जानकारी दी गई तथा कायर्क्रम के तुरंत बाद प्रतिभागियों को ई-सटिर्फिकेट दिए गए।  

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.एल. यादव एवं आई.टी. विभागाध्यक्ष प्रीति शमार्, बी.एड. विभागाध्यक्ष निधी तिवारी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष संगीता अग्रवाल एवं सांईस विभागाध्यक्ष ममता जोशी, सहा. प्राध्यापक मोना साहू, मनीश शर्मा, सरला साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, योगेश्वर कुमार सिन्हा, रूपेन्द्र डहरिया, डॉ.जी.डी. मानिकपुरी, स्वीटी मलिक, रानी साहू, नेहा शर्मा, पूजा वर्मा, राजेश यादव, विनिता अग्रवाल, अंशु दत्ता, प्रणय राजपूत एवं अन्य महाविद्यालय से सहा. प्राध्यापक डॉ. जी.डी.एस. बग्गा, पी.जी. कॉलेज धमधा, रिता गुप्ता (रूंग्टा कॉलेज), संजीवनी ठाकुर, जी.एस. शमार्, गेंदराम कुरेर्, दिव्या शर्मा एवं निरमल, गुलशन साहू, गुमेश वमार्, निमर्ल (पी.जी. कॉलेज बेमेतरा) उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news