राजनांदगांव

100 से अधिक किसानों ने उठाया प्रदर्शनी का लाभ
12-Sep-2022 5:10 PM
100 से अधिक किसानों ने उठाया प्रदर्शनी का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 सितंबर।
ग्राम जंगलपुर ओटेबंध में सवाना सीड्स की धान की डेमो वाले खेत के पास लगभग 6 गांव के 100 से अधिक किसानों को आमंत्रित कर प्रदर्शनी किया गया। इस दौरान बताया गया कि उक्त धान से अब किसानों को पानी की समस्या और खरपतवार की समस्या से मुक्ति मिलेगी और अगले साल पूरे छत्तीसगढ़ में 600 किसानों को और डेमो दिया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जंगलपुर ओटेबंद खार में किसान अश्वनी जंघेल के खेत में सवाना फुलपेज सवा स्मार्ट धान के फसल का प्रदर्शनी सेमीनार कार्यक्रम किया गया था। कार्यक्रम में सवाना सीड्स के बिजनेस यूनिट हेड देवेंद्र राणा, बीएम मुकेश मलिक, टीएम संजय तिवारी एवं 6 गांव के सरपंच एवं सवाना सीड्स के 11 विक्रेता तथा होस्ट फार्मर रमेश केशव जंघेल सहित दस 10 गांव के लगभग 100 से अधिक किसान शामिल थे। इस दौरान किसानों ने फुलपेज धान के फसल का निरीक्षण कर नई टेक्नोलॉजी से प्रभावित हुए। इस दौरान किसानों को समय की बचत, कम पानी में अच्छा फसल और बार-बार निंदाई से छुटकारा सहित इनके फायदे बताए गए। 

फसल को देख किसानों ने डेमो के रूप में अधिक धान देने की मांग की, जिस पर प्रति एकड़ के लिए सात किलो धान लगभग 600 किसानों की अगली फसल के लिए डेमो देने की बात कहा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news