राजनांदगांव

एम्स की टीम से जांच कराने 300 ने कराया पंजीयन
13-Sep-2022 2:47 PM
एम्स की टीम से जांच कराने 300 ने कराया पंजीयन

दिग्विजय स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर कल

राजनांदगांव, 13 सितंबर। एम्स की टीम से जांच कराने अब तक 300 लोगों ने अपना पंजीयन करा लिया है। ज्ञात हो कि समाजसेवी संस्था अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 14 सितंबर को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में एम्स रायपुर के डायरेक्टर नितिन नागरकर की अध्यक्षता में एक डॉक्टर की टीम अपनी सेवा देने आने वाली है। इस स्वास्थ्य शिविर में करीब आधा दर्जन से अधिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों की जांच करने वाले हैं। शिविर में मरीजों के शामिल होने से पहले उनका पंजीयन भी किया जाएगा, जो आगे भी एम्स रायपुर में उपयोग आएगा।

अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन बीते दो साल से लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देता आया है। इसी क्रम में अब विशाल हेल्थ शिविर का आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में होने जा रहा है। इससे पहले संस्था द्वारा कोरोनाकाल से लेकर अन्य मौकों पर सेवा कर्म किए जा चुके हैं।

शहर में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर के दौरान आधा दर्जन से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाए देंगे। एम्स डायरेक्टर डॉक्टर नितिन नागरकर के साथ एक पूरी टीम आने वाली है। जिनमे मेडिसिन, आर्थो, सर्जरी, गायइनोकोलॉजिस्ट, ईएनटी सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिग्विजय स्टेडियम में लगने वाले हेल्थ शिविर को सफल बनाने प्रशासन और पुलिस भी अपनी भूमिका निभाते नजर आएगा। जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस भी अपनी तरफ से इस आयोजन में व्यवस्था करने वाली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news