राजनांदगांव

चलित थाना में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
15-Sep-2022 4:27 PM
चलित थाना में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

ठगी और फ्रॉड से सचेत रहने की दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
ग्राम पीटेपानी में कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत चलित थाना का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम पीटेपानी समेत  आसपास के गांव के 200 से अधिक ग्रामीणों मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में 14 सितंबर को बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम पीटेपानी में एसडीओपी डोंगरगढ़ कृष्णकुमार पटेल द्वारा बोरतलाव थाना स्टॉफ के साथ ग्राम पीटेपानी में चलित थाना लगाया गया। इस दौरान एसडीओपी श्री पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं के उचित निराकरण के संबंध में पटवारी एवं राजस्व विभाग से निराकरण के संबंध में समझाईश दी। साथ ही ग्रामीणों को वाद-विवाद न करने की समझाईश भी दी गई। इसके अलावा वर्तमान में बैंक फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, सायबर ठगी, एटीएम ठगी से होने वाले फ्रॉड के संबंध में बताया गया। वहीं इनसे सतर्क रहने के उपायों से अवगत कराया गया। वहीं मोबाइल पर किसी भी धर्म-जाति आदि के संबंध में गलत बातें वायरल न करने आदि के संबंध में समझाईश दी गई।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशामुक्त के लिए जागरूक होने व नशे की लत को छोडऩे समझाईश देते महिला सुरक्षा एवं नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग करते कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के आयोजन के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, थाना स्टॉफ प्र. आरक्षक राजेश सिंह, ताज खान, आर. सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख, विजय मोहिले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news