बेमेतरा

कारोबारी पर प्राणघातक हमले के विरोध में स्वस्फूर्त बंद रहा थानखम्हरिया नगर
22-Nov-2022 3:05 PM
कारोबारी पर प्राणघातक हमले के विरोध में स्वस्फूर्त बंद रहा थानखम्हरिया नगर

कड़ी कार्रवाई के लिए व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 नवंबर।
थानखम्मरिया में व्यापारी उज्ज्वल जैन पर प्राणघातक हमले के विरोध में सोमवार को शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्व स्फूर्त बंद रहे । बंद को नगर के सभी व्यापारियों का समर्थन मिला । शहर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से आम जनों में खासी नाराजगी है । अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से शहर में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं।  उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को शहर के चार युवकों ने नशे की हालत में एक व्यापारी पर प्राणघातक हमला कर दिया।

इसकी जानकारी मिलने पर व्यापारियों का आक्रोश भडक़ उठा और वे सभी चार आरोपी शेष नारायण मिश्रा वार्ड 3 (21), आशिक खान वार्ड 13 थान खम्हरिया (20), रोशन यादव (19) वार्ड 15 थान खम्हरिया, किशन वर्मा ग्राम कुरदा (21) पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर रात में थाने में प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । लेकिन इस कार्रवाई से व्यापारी संतुष्ट नहीं थे और चारों आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग कर रहे थे ।

अवैध कारोबार करने वालों पर नहीं हो रही प्रभावी कार्रवाई
बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, थाना थान खम्हरिया में मौजूद थे । व्यापारी पर हुए हमले का नगर के सभी वर्गों ने निंदा करते हुए नगर मे नशे का कारोबार करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि शहर में जुआ, सट्टा, गांजा व शराब की अवैध बि?ी समेत अन्य अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है, बावजूद अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अब तक अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई है । जिसकी परिणीति है कि अवैध कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद हैं और वे शहरवासियों पर हमला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
एसपी-बेमेतरा. आई.के. एलेसेला का कहना है कि अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी कार्रवाई करने कहा गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के , पूर्व में प्रकरण दर्ज
व्यापारियों की मांग पर आरोपियों पर धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है । पुलिस ने व्यापारी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में अन्य धाराएं जोडऩे का आश्वासन दिया है ।
शहर में बढ़ रहे अवैध कारोबार व अपराध के विरोध में व्यापारियों ने सोमवार को नगर बंद का आह्वान किया। जिसे सभी व्यापारियों का सहयोग मिला और शहर दोपहर 1 बजे तक पूरी तरह से बंद रहा । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाने में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news