बेमेतरा

252 छात्राओं को साइकिल वितरित
04-Dec-2022 3:10 PM
252 छात्राओं को साइकिल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 4 दिसंबर।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं के 252 छात्राओं को नि:शुल्क सायकल का वितरण किया गया। 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति की अध्यक्षआराधना पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में  सुमन गोस्वामी, मनोज शर्मा एवं रश्मि फणेन्द्र मिश्रा मंचासीन थे। शाला विकास समिति के सदस्य मेघूराम वर्मा, जामिन बंछोर उपस्थित थे।
 कार्यक्रम का प्रारंभ माता सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। राज्य गीत का गायन विद्यालय की छात्राओं ने किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं के लिए इस योजना को बहुत ही लाभकारी बताया और शासन की कल्याणकारी योजना निरूपित किया। सुमन गोस्वामी ने भी छात्राओं को बधाई दी और सरस्वती सायकल योजना की प्रशंसा की। उन्होंने इस योजना को बेटियों की शिक्षा लिए शासन के द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
शकुंतला साहू ने सभी हितग्राही छात्राओं को बधाई देते हुए दो सौ बावन  छात्राओं को सायकल मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छात्राओं को शाला आने जाने के लिए सायकल के रूप में एक साधन के मिल जाने से कई छात्राओं को अब पढ़ाई नहीं छोडऩी पड़ेगी और वे उत्साह पूर्वक विद्यालय आएंगी। आराधना पांडेय ने भी सभी छात्राओं को शुभकानाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  दिनेश गौतम ने किया। यह कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news