राजनांदगांव

मुदलियार को सीएम ने दी जन्मदिन की बधाई, निवास में उमड़ी भीड़
23-Dec-2022 11:52 AM
मुदलियार को सीएम ने दी जन्मदिन की बधाई, निवास में उमड़ी भीड़

नक्सल पीडि़त बच्चों के बीच पहुंचे जितेन्द्र
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूरभाष पर बधाई देते शुभकामनाएं दी। प्रदेश के मंत्रियों व जिले के सभी विधायकों ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की। मुदलियार इस मौके पर हर वर्ष की तरह इस बार भी नक्सल पीडि़त बच्चों के बीच पहुंचे। भावुक मुदलियार ने यहां बच्चों के बीच अपने जन्मदिन की खुशियां साझा करते केक काटा और उन्हें खेल सामग्री वितरित की।

जिले के नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत व जनपद पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्यों सहित वरिष्ठ नेताओं ने भी मंगलकामनाओं के साथ मुदलियार को बधाई दी। बुधवार सुबह से जीई रोड स्थित उनके निज निवास में नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा रहा। इस दौरान उनके निज निवास सहित कई स्थानों पर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने निज निवास पहुंचकर मुदलियार को शुभकामनाएं दी। वहीं चेंबर ऑफ  कॉमर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, राजा माखिजा, राजू डागा सहित अन्य पदाधिकारियों व व्यवसायियों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
नगर पालिक निगम में नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता और शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के साथ पार्षदों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। श्री मुदलियार ने केक खिलाकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य टींकू साहू के नेतृत्व में जनपद सदस्यों सहित सरपंचों ने मुदलियार का स्वागत किया।

श्री मुदलियार शहर के मोहारा वार्ड में राजेंद्र सिन्हा सहित वार्डवासियों के बीच पहुंचे, जहां नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया। उन्होंने यहां बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। श्री मुदलियार ने ग्राम सुरगी के धान उपार्जन केंद्र में किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की और धान खरीदी की जानकारी ली। ग्राम सुरगी में हेमंत साहू व वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद थे। ग्राम अंजोरा में वृंदावन गौठान में गौठान समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की मौजूदगी में युवा आयोग अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया। ग्राम सोमनी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने सोमनी चौक में भी आतिशबाजी की।

आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत
महामाया चौक में आशीष साहू और युवाओं ने मुदलियार का अभिनंदन करते आतिशबाजी और नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। नंदई कुंआ चौक में भी राज और दूसरे युवाओं ने मुदलियार का जन्मदिन मनाया। इसी तरह चिखली, शंकरपुर के बजरंग चौक में मुदलियार की मौजूदगी में पटाखे फोडक़र खुशी जाहिर की। गुड़ाखू लाईन, पुराना बस स्टैंड, दिग्विजय कॉलेज चौक में भी श्री मुदलियार का जन्मदिन मनाया गया।
आयोजन में चेतन भानुशाली, नितिन बत्रा, अमित कुशवाहा,  राकेश जोशी, मामराज अग्रवाल, प्रेम रुपचंदानी, महेंद्र बहादुर सिंह, सूर्यकांत जैन, अभिषेक यादव, तारा साहू, राकेश चंद्राकर, टिंकू साहू, रबीन गठलिब, बबलू धानकर, जयदीप ढाल्ला, अमन भाटिया सहित अन्य मौजूद कांग्रेस पदाधिकारीए नेता व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे।  

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news