राजनांदगांव

मां जीण भवानी महोत्सव 25 दिसंबर को
23-Dec-2022 2:01 PM
मां जीण भवानी महोत्सव 25 दिसंबर को

24 को लगेगी माता के नाम की मेहंदी
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव में मां जीण भवानी महोत्सव का दो दिवसीय विराट आयोजन कल 24 एवं 25 दिसंबर को श्री जीण माता सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस वर्ष महोत्सव में मां जीण भवानी के जन्म स्थान ग्राम घांघू जिला चूरू राजस्थान  में स्थापित मातारानी के मंदिर का निर्माण करने वाले परिवार के वंशज श्रीमती निरंजन एवं श्रीमती शिम्मी राठौर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगी। वर्तमान में उक्त मंदिर की पूजा सेवा इन्हीं के परिवार द्वारा की जा रही है। श्री जीणधाम उदयाचल प्रांगण में 25 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से राजस्थान के सूरतगढ़ निवासी मां जीण भवानी की परम सेवक मिताली अरोड़ा द्वारा मां जीण शक्ति मंगल पाठ का सुमधुर वाचन किया जाएगा। इस दौरान चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, बधाई एवं 56 भोग के साथ ही मां भवानी के अलौकिक श्रृंगार का भव्य दर्शन श्रद्धालु भक्तगण प्राप्त करेंगे। मंगलपाठ के पश्चात रात्रि 7.30 बजे से मिताली अरोड़ा द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से भजनों की अमृत गंगा प्रवाहित की जाएगी। जिसमें स्नान करने का अवसर संस्कारधानी के भक्तों को प्राप्त होगा।

शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से श्री जीण माता सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि कल 24 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से कुलदेवी मातारानी के नाम की मेहंदी श्रद्धालु माता बहनों एवं बंधुओं को लगाई जाएगी। महोत्सव का मुख्य समारोह का शुभारंभ 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे श्री सत्यनारायण धर्मशाला से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। कलशयात्रा कामठी लाइन से भारतमाता चौक से तिरंगा चौक होते हुए गंज लाइन होते जीण धाम उदयाचल प्रांगण पहुंचेगी, जहां दोपहर 3 बजे से मंगलपाठ प्रारंभ होगा। रात्रि 8 बजे से महाप्रसादी होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news