बेमेतरा

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में बेमेतरा को मिले 6 पदक
12-Jan-2023 2:50 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में बेमेतरा को मिले 6 पदक

बेमेतरा, 12 जनवरी। प्रदेश में पहली बार आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में लगातार पांच स्टेज को पार करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। बताया गया कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में जिले ने 14 विभिन्न खेलों में संभाग स्तर पर अपना प्रतिभा दिखाते हुए आठ खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में अपनी श्रेष्ठता साबित करने 8 से 10 जनवरी तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का आयोजन रायपुर में किया गया था। जिसमें बेमेतरा जिले से नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पी. मनहर, डीएसपी राजेश झा, खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी, दलप्रबंधक पवन साहू, कोच मैनेजर के साथ सम्मिलित होकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किए।

बेमेतरा जिले की ओर से लंगड़ी दौड़ बालक वर्ग में जयनारायण साहू एवं तोरन साहू ने गोल्ड, बालिका वर्ग में निशा एवं अनिता ने गोल्ड, गिल्ली डंडा महिला वर्ग में सिल्वर, फुगड़ी पुरुष वर्ग रामू राम पात्रे ने सिल्वर, 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में बिसाहू ने सिल्वर तथा बिल्लस में पुरुष वर्ग ईशान ने कांस्य पदक प्राप्त किए जबकि कबड्डी तथा पिटठुल में हार का सामना करना पड़ा।

बेमेतरा ने कुल आठ खेलों में भाग लेकर छ: खेलो में पदक प्राप्त किया। इसके लिए जिले के कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के एवं आर के सोनकर सहित जिले के अन्य अधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाडिय़ों को सराहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news