राजनांदगांव

नांदगांव, एमएमसी व केसीजी जिले में 47 हजार आवास पूर्ण
22-Jan-2023 4:21 PM
नांदगांव, एमएमसी व केसीजी जिले में 47 हजार आवास पूर्ण

तीन माह में तीनों जिलों के साढ़े 17 हजार हितग्राहियों को 33 करोड़ का भुगतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक कुल 57 हजार 116 हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति की गई है जिसमें से जिले में 46 हजार 734 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। वर्तमान में 3 हजार 374 आवास प्रगतिरत है, आवासों की प्रगति के आधार पर जियो टैग कराते अगामी किस्तों का भुगतान किया जा रहा है। 

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने बताया कि जिले एवं जनपद स्तर से अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सतत निरीक्षण कर हितग्राहियों को आवास पूर्ण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 7 हजार आवासों के हितग्राहियों के खाता का सत्यापन भी किया जा रहा, ताकि प्रथम किस्त की राशि भुगतान करने के निर्देश प्राप्त होने पर भुगतान की कार्रवाई कराते आवासों को प्रारंभ किया जा सके। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विगत तीन माह में 17 हजार 477 हितग्राहियों को राशि 33 करोड़ 15 लाख 26 हजार रुपए प्रदान किया जा चुका है। जैसे-जैसे आवास निर्माण में प्रगति आती जा रही है, वैसे-वैसे अगामी किस्त की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से भुगतान की कार्रवाई की जा रही है। स्थायी प्रतीक्षा सूची में वर्तमान में 44 हजार 098 पात्र हितग्राहियों का स्वीकृति प्रदान किया जाना शेष है, आगामी लक्ष्य की प्रत्याशा में उक्त स्थायी प्रतीक्षा सूची से 15 प्रतिशत हितग्राहियों का आवास साफ्ट में पंजीयन कराए जा रहा है। वर्ष 2011 के आर्थिक एवं सामाजिक सर्वे सूची में छुटे हुए पात्र परिवारों की सूची (आवास प्लास) में कुल 52 हजार 328 परिवारों का नाम ऑनलाईन जोड़ा गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news