महासमुन्द
संघर्ष से मांगें पूरी होगी, भाजपा युवाओं के साथ-डॉ. चोपड़ा पूर्व विधायक ने दिया धरने को समर्थन
23-Mar-2023 2:25 PM

महासमुंद, 23 मार्च। पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा ने अति पिछड़ी जनजातीय समाज के युवकों द्वारा पटवारी कार्यालय के सामने दिए जा रहे धरने का समर्थन किया है।
युवाओं ने उन्हें जानकारी दी है कि शासन द्वारा कमार समाज के युवाओं की सीधी भर्ती का आदेश महासमुंद में लागू नहीं हो रहा है। जो स्पष्ट करता है कि महासमुंद जिला प्रशासन छत्तीसगढ शासन के आदेश से परे काम कर रहा है। पांच छह वर्ष पूर्व भाजपा शासन में समाज के लोगों की सीधी भर्ती की गई थी। अत: आन्दोलन हेतु बाध्य हैं। युवाओं की मांगों का समर्थन करते हुए डॉ. विमल चोपड़ा ने उन्हें संघर्ष जारी रखने का प्रबल दिया और कहा कि संघर्ष से उनकी मांगें पूरी होगी, भारतीय जनता पार्टी उनके साथ है।