राजनांदगांव

सर्वेक्षण 2023 के कार्य में लाएं गति - कलेक्टर
19-Apr-2023 3:55 PM
सर्वेक्षण 2023 के कार्य में लाएं गति - कलेक्टर

8 से बच्चों के लिए समर कैम्प लगाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल।
कलेक्टर डोमन सिंह के कहा कि सभी अधिकारी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए पीपीईएस साफ्टवेयर में राज्य शासन, निगम, मण्डल एवं आयोग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की डाटा प्रविष्ट किया जाएगा। सभी विभाग प्रमुख सजगता एवं गंभीरतापूर्वक यह कार्य करवाएं। साफ्टवेयर में त्रुटि रहित डेटा प्रविष्टि करना है। 30 अप्रैल तक यह कार्य पूर्ण किया जाना है। इस कार्य के लिए गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों की ड्यूटी नहीं लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र, सहायक मतदान केन्द्र, मतदाता सूची, एपीक कार्ड से संबंधित कार्य समानांतर से चलते रहें। कलेक्टर ने अवैध निर्माण के नियमितिकरण के संबंध में जानकारी ली तथा अवैध प्लाटिंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शेष सर्वेक्षण कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा आवेदनों के सत्यापन के कार्य में गति लाने के लिए कहा। कलेक्टर ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क तथा गोधन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। गोबर पेंट से सभी शासकीय भवनों में गोबर पेंट से रंग-रोगन किया जाना है। सभी विभाग गोबर पेंट के लिए 3-4 महीने पहले ही आवश्यकतानुसार आर्डर दें।

उन्होंने रीपा अंतर्गत निर्मित किए जा रहे फ्लाई एश ब्रिक्स के लिए निर्माण एजेंसियों को ऑर्डर देने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने उक्त निर्देश साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों को जनसहभागिता से दिए जा रहे सुपोषण किट के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बच्चों के लिए 8 से 25 मई तक समर कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समर कैम्प में विभिन्न तरह की गतिविधियों में शामिल होने से बच्चों की प्रतिभा सामने आएगी। बच्चों को रोचक एवं खेल-खेल में नया सीखने के लिए प्रोत्साहित करें।

जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार ने कहा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शेष वर्मी कम्पोस्ट के उठाव का कार्य शीघ्र करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता एवं खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news