बेमेतरा

टक्कर के बाद बाइक से गिरे युवक की मालवाहक के रौंदने से मौत, 3 घायल
18-May-2023 3:31 PM
टक्कर के बाद बाइक से गिरे युवक की मालवाहक के रौंदने से मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 18 मई।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सैगोना में दो बाइक की हुई टक्कर के बाद गिरकर घायल युवक को सामने आ रहे मालवाहक ने रौंद दिया। इस घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक कन्हेरा निवासी सोहन यादव बताया गया है। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त बुधवार को दो और घटनाएं हुई हैं। तीनों दुर्घटनाओं में कुल एक की मौत हुई है जबकि 9 घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर बुधवार को ग्राम सैगोना में सुबह 10 बजे के करीब डीजल लेकर बाइक से दुलेश्वर यादव सैगोना निवासी व सोहन यादव ग्राम कन्हेरा जा रहे थे कि कन्हेरा की ओर से बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में कन्हेरा की ओर से आ रहे बाइक सवार हेमन्त मिर्जे व भारती मिर्जे तथा दूसरी बाइक पर बैठे दोनों युवक सडक़ पर गिर गए। इस दौरान सडक़ से गुजर रहे टमाटर लदे मालवाहक की चपेट में आने से सोहन सहित सोहन के साथी दुलेश्वर यादव, हेमंत मिर्जे व भारती मिर्जे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने सोहन की मौत हो जाने की जानकारी दी। दुलेश्वर के दोनों पैर में चोट आई है। कन्हेरा निवासी मिर्जे दंपत्ति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर भेजा गया है।

कवर्धा की ओर से टमाटर भर कर आ रहे माल वाहक वाहन का चालक हादसे के बाद घटना स्थल से निकलकर सीधे सिटी कोतवाली पहुंचा था। उसने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना स्थल थानखम्हरिया थाना क्षेत्र का होने के कारण बेमेतरा पुलिस ने प्रकरण को शून्य में कायम कर शव का पीएम कराया और आगे की विवेचना के लिए प्रकरण की डायरी थानखम्हरिया पुलिस को सौंपा जाएगा।

बाइक से गिरे 3 घायल 
बेमेतरा कवर्धा रोड पर ग्राम अगरी ओडिया के मध्य बुधवार की सुबह ग्राम हरदी निवासी दिलीप कुमार अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया जिससे बाइक चला रहे युवक दिलीप कुमार के चेहरे व हाथ में चोट पहुची है। साथ में बैठी कुमारी माही को आंख के पास व सिर में चोट है और कुमारी परिधी के हाथ में चोट है। बाइक में चार व्यक्ति सवार थे जिसमे से तीन को चोट पहुचा है वही एक सकुशल है। 

सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्तपाल में भर्ती किया गया है। बताया गया कि बाइक सवार कवर्धा की ओर से आ रहे थे।

मालवाहक ने बाइक को चपेट में लिया 
जिला मुख्यालय में बुधवार को एक और बड़ा हादसा होते होते टल गया। स्थानीय सिंग्नल चौक पर बाइक सवार बालक व एक व्यक्ति सडक़ पार करने के लिए सडक़ में रूके थे कि माल वाहक वाहन ने बाइक को चपेट में लिया। दुर्घटना में बाइक सवार टेकेश वर्मा 11 साल को चोट पहंची है, वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति सकुशल है। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। बताना होगा कि मौके पर लगाया गया सिंग्नल खराब है जिसकी वजह से राहगीरों केा रास्ता निर्धारण करने में दिक्कतें होने के कारण खतरा बना रहता है।

तीन माह के दौरान सडक़ हादसे में 57 की मौत 
जिले में 2023 के दौरान प्रथम तिमाही के दैारान तैयार किये गये आकड़े के अनुसार मार्च तक 57 लोगों की मौत सडक़ दुर्घटना के दौरान हुई है, वहीं 80 से अधिक व्यक्ति घायल हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news