बेमेतरा

पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी में मरीज हो रहे परेशान
07-Jun-2023 5:02 PM
पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से भीषण गर्मी में मरीज हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 7 जून।  जिला मुख्यालय स्थित 100 बिस्तर मदर चाइल्ड अस्पताल प्रबंधन पर भाजपाइयों ने अव्यवस्था के आरोप लगाए हैं। मदर चाइल्ड हॉस्पिटल के निरीक्षण पर पहुंचे भाजपाइयों ने अस्पताल के हर वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भाजपाइयों ने बताया कि अस्पताल में पावर बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं है।

लाइट बंद होने की स्थिति में मरीज व उनके परिजनों को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार में 14 करोड़ की लागत से इस अस्पताल का निर्माण हुआ था। ताकि दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए मरीजों व परिजनों को इसका समुचित लाभ मिले। लेकिन मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलना तो दूर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व सोसायटी डायरेक्टर हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा छाया पार्षद, राजेश शर्मा को मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि बेमौसम हुई बरसात और आंधी तूफान के कारण जिला मुख्यालय में करीब 3 से 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ऐसी स्थिति में पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जबकि शासन की ओर से पावर बैकअप के लिए लाखों रुपए की लागत जनरेटर लगाए गए हैं। लाखों की लागत से लगे आरओ मशीन भी खराब पड़ा है । इस भीषण गर्मी में मरीज व उनके परिजन पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं। यहां अस्पताल प्रबंधन की नाकामी साफ दिख रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news