राजनांदगांव

भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ी परंपराओं को बढ़ाने का काम किया-नवाज
18-Jul-2023 1:58 PM
भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ी परंपराओं को बढ़ाने का काम किया-नवाज

राजनांदगांव, 18 जुलाई। हरेली के पर्व पर छुरिया के गैंदाटोला में गेड़ी दौड़ के आयोजन में शामिल होने पहुंचे जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ पर्व एवं परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के प्रयासों का ही असर है कि अब विपक्ष को भी छत्तीसगढ़ी परंपरा को प्राथमिकता देने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश सरकार ने हरेली पर्व पर अवकाश घोषित कर हमारी प्रदेश की परंपरा को सम्मान देने का काम किया है।

नवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ अभियान में जितना जोर विकास कार्यों पर दिया गया, उतना ही प्रयत्न प्रदेश की जनता को देश में सम्मान दिलाने के लिए भी हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब छत्तीसगढ़ पर्व की अलग रौनक दिखाई देती है। अब प्रदेश के साथ ही पूरे देश में इनकी चर्चा रहने लगी है। आयोजन में बैंक अध्यक्ष नवाज के साथ राजकुमारी सिन्हा, प्रकाश शर्मा, भीखम देवांगन, उर्मिला साहु, खलील भाई, राजू सिंह राजपूत, उत्तम सोनी, महेश गुप्ता, राजिल कुरैशी, नरेंद्र मानिकपुरी, भीकम साहू, बिरझुराम कंवर, एलडी देवांगन, अजय साहू, याकेश सेन, सुरेश गुप्ता, भागवत, डोमन साहू, देवकुमार, गुलशन, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

किसानों को सरकार ने बनाया समृद्ध

नवाज ने कहा कि हरेली पर्व का प्रदेश में अत्याधिक महत्व है। नवाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार कहे जाने वाला हरेली किसानों से जुड़ा हुआ त्योहार है। इस पर्व पर अधिक रौनक की वजह आज किसानों की प्रदेश में स्थिती भी है। भूपेश सरकार ने किसान को कर्जमुक्त करने का काम किया है। किसानों को उनकी उपज का सही दाम देने का काम किया है, इसलिए आज प्रदेश के किसान समृद्ध हो गए हैं।

ग्रामीणों ने किया स्वागत

छुरिया के गैंदाटोला पहुंचे बैंक अध्यक्ष नवाज का ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। गैंदाटोला पहुंचकर पहले नवाज ने हरेली पर्व के चलते पूजा-अर्चना की। इसके बाद गेढ़ी दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान नवाज ने सरकार द्वारा चलाई जा रही नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही हरेली त्यौहार के बारे में भी बताया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news