राजनांदगांव

नशीले पदार्थों की तस्करी पर करें त्वरित कार्रवाई
18-Jul-2023 3:03 PM
नशीले पदार्थों की तस्करी पर करें त्वरित कार्रवाई

थाना व चौकी प्रभारियों की एसएसपी ने ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना व चौकी प्रभारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बैठक ली।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इसके अलावा अपराध रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिए। साथ ही नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने कहा गया। वहीं महिला व बच्चों एवं बुजुर्गों से संबंधी शिकायत व रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करने एवं लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। स्थाई वारंट तामिली एवं गुंडा मदमाशों पर निगरानी कर अपराधों में अंकुश लगाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

बैठक में कहा गया कि सभी थाना व चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र के कोटवारों की मीटिंग लें। सभी थाना व चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण करें और जनसंपर्क बनाएं। निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी थाना व चौकी मैं बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अभिषेक मीना द्वारा क्राईम मीटिंग ली गई। जिसमें जिले के राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक मेंं कानून व्यवस्था अगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई। जिसमें मुख्य रूप से राजनैतिक संवेदनशील, नक्सल संवेदनशील, पोलिंग बूथ की पहचान कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। स्थाई वारंटियों की तामिली एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु हिदायत दी गई। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, अवैध शराब व नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने हेतु बार्डर सिलिंग कार्रवाई करने व आरोपियों की धरपकड़ तेज करने, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश हिस्ट्रीशीटर पर अंकुश लगाने, संदिग्ध लोगों की पहचान कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए। सभी थाना व चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्र के कोटवारों की मीटिंग लेकर गांव की समस्या जानने कहा गया। साथ ही बड़े ग्राम में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण करने और जनसंपर्क बनाने तथा निर्वाचन के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सभी थाना व चौकी मैं बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश, थानों में लंबित मामलों का त्वरित निराकरण करने की हिदायत दी गई। सांप्रदायिक मामलों पर सभी सामाजिक संगठनों पर नजर बनाए रखें। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग करने व संवेदनशील मामलों की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू पद्मश्री तंवर, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगांव नेहा वर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन हेम प्रकाश नायक, डीएसपी यातायात दिलीप सिसौदिया व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news