राजनांदगांव

नाला में बहे युवक का शव 12 घंटे बाद मिला
19-Jul-2023 12:53 PM
नाला में बहे युवक का शव 12 घंटे बाद मिला

  कुमर्दा के उमरिया नाला से गोताखोरों ने गहरे पानी से निकाला  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
छुरिया क्षेत्र के कुमर्दा  के उमरिया नाला के तेज बहाव में बहे एक ग्रामीण युवक की तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम ने गहरे पानी से शव को ढूंढ निकाला। बुधवार को लगभग सुबह 11 बजे तेज बहाव के बीच गोताखारों ने पानी में डूबे नौजवान युवक की लाश को निकाला।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपार के रहने वाले चुरामन निषाद 21 वर्ष अपने साथी के साथ मंगलवार सुबह करीब 11 बजे उमरिया नाला में नहाने के लिए गया था। बारिश के कारण नाला उफान पर था। नहाते वक्त अचानक एक लहर उठने से दोनों युवकों में से एक चुरामन पानी के तेज बहाव में बह गया। किसी तरह दूसरे युवक ने अपनी जान बचाई। दूसरे युवक 100 मीटर दूर बहते हुए एनीकट तक पहुंचा और वहां से बाहर निकला, लेकिन चुरामन निषाद का पता नहीं चला। हादसे की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम और ग्रामीण पहुंचे। मंगलवार को हुई इस घटना के चलते गोताखारों ने शाम ढलते तक खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला। आखिरकार बुधवार सुबह घटनास्थल के करीब एक हजार मीटर दूर स्थित एक स्थान के गहरे पानी से शव को निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिछले दो दिनों के भीतर नदी के बहाव में डूबकर  जान गंवाने की यह दूसरी घटना है। तीन दिन पहले  डोंगरगांव के एक 11वीं के छात्र की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नदियों में उफान के बीच उत्साही युवक लापरवाही बरत रहे हैं। जिससे जानलेवा घटनाएं सामने आ रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news