राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति एवं परम्परा हमारी पहचान - अमरजीत
19-Jul-2023 3:53 PM
छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति एवं परम्परा हमारी पहचान - अमरजीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
छुरिया विकासखंड के ग्राम कलडबरी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में सोमवार को जिला स्तरीय हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की विशेष उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। 

प्रभारी मंत्री भगत ने गाय को आटे से बनी लोंदी खिलाई और उन्होंने कृषि यंत्रों एवं औजारों की पूजा अर्चना की। उन्होंने अच्छी फसल तथा प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंत्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाषा, संस्कृति एवं परंपरा हमारी पहचान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति को विशेष रूप से बढ़ावा देने कार्य कर रही है। हरेली का त्यौहार गांव से लेकर मुख्यमंत्री निवास तक मनाया जा रहा है। हमें अपनी संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कलडबरी एवं उमरवाही में नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने ग्राम बरबसपुर में खेल मैदान के समतलीकरण के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान छुरिया के ग्राम बोईरडीह के समीप हुए सडक़ हादसे में चार लोगों की मृत्यु पर मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

प्रभारी मंत्री भगत ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के माध्यम से जनसामान्य को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश की पीडीएस प्रणाली उत्कृष्ट है। कोविड-19 संक्रमण के समय लॉकडाऊन में पीडीएस प्रणाली के तहत जनसामान्य को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए अच्छा कार्य किया गया। प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ईलाज के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं। उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। प्रभारी मंत्री ने छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का शुभांरभ किया और उन्होंने कबड्डी मैच का आनंद लिया। वही गेड़ी चढक़र खुशी जाहिर की। प्रभारी मंत्री ने माँ भानेश्वरी स्वसहायता समूह की महिलाओं से गौमूत्र की खरीदी की। इस दौरान उन्होंने 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में राजगामी संपदा की ओर से स्मार्ट टीवी तथा 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्राम पंचायतों की ओर से स्मार्ट टीवी प्रदान किया गया। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि हरेली त्यौहार के अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल की शुरूआत हुई है। कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरिया किरण रविन्द्र वैष्णव, राजगामी संपदा न्यास के सदस्य रमेश खण्डेलवाल, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, समाजसेवी पदम कोठारी, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, जनपद सीईओ एसके ओझा, सरपंच कलडबरी कुसुमलता साहू, सरपंच कापा चैतीबाई जोशी, सरपंच महरूम अशोक सेवता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news