राजनांदगांव

गोटाटोला में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ
19-Jul-2023 3:55 PM
गोटाटोला में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
जिला स्तरीय हरेली तिहार कार्यक्रम मोहला विकासखंड के ग्राम पंचायत गोटाटोला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक इंद्रशाह मंडावी ने जिलेवासियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव मंडावी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक पर्व और लोक संस्कृति को सहेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की प्रथम तिहार है। इस त्यौहार में हम कृषि उपकरणों और औजारों की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। कृषि कार्य और धरती माता की पूजा से यह त्यौहार जुड़ा हुआ है।

श्री मंडावी ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया। यहां गिल्ली डंडा खेल कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में सभी ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। इससे हमारी विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ के खेलों को जीवित रखने में मदद मिलेगा। ग्रामीणों को प्रेरित करते कहा कि हमारी परंपरागत खेल को आने वाली पीढ़ी तक संजोए रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर कृषकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री वितरित किया गया।

इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष तेज कुंवर नेताम ने कहा कि हरेली तिहार सबके जीवन में खुशहाली और उमंग लाए। कलेक्टर जयवर्धन नेे कहा कि छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार का विशेष महत्व है। 

उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा और कृषि से जुड़े होने के चलते इस त्योहार का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस अवसर खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, डीएफओ उत्तम गुप्ता, सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव रामभगवान चंद्रवंशी,सरपंच शान्ता कलामे समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news