राजनांदगांव

वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
19-Jul-2023 3:59 PM
वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
एमएमसी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. जयवर्धन ने ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार प्रसार के लिए मोबाइल डेमोस्ट्रेसन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते मोबाइल डेमोस्ट्रेसन वैन तैयार किया गया है। इस वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी से अवगत कराया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी मतदान केंद्रों को समाहित करते तिथिवार कार्यक्रम तैयार किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के लिए मोबाइल डेमोस्ट्रेसन वैन प्रभारी एवं प्रशिक्षक को दायित्व सौंपा गया है। जिले में 2 डेमो सेंटर बनाया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं तहसील परिसर में मोबाइल डेमो सेंटर तैयार किया गया है। मोबाइल वैन डेमोस्ट्रेसन विभिन्न हाट बाजार एवं अन्य स्थानों पर पहुंचकर लोगों को मतदान करने की प्रक्रिया से रूबरू कराएगा। 

इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से खोरबहरा राम यादव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुरजीत सिंह, दिनेश साहू उपस्थित थे। इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, नायब तहसीलदार सृजल साहू, राजस्व निरीक्षक रोहित रात्रे, मास्टर ट्रेनर नूतन साहू, अजय त्रिपाठी विक्के मिलिंग, जसवंत मंडावी जिला निर्वाचन शाखा से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news