राजनांदगांव

झमाझम बारिश से कार्यालय परिसरों में भरा पानी
19-Jul-2023 4:02 PM
झमाझम बारिश से कार्यालय परिसरों में भरा पानी

ड्रेनेज सिस्टम बदहाल, लोगों को हो रही परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जुलाई। झमाझम बारिश होने से सरकारी कार्यालय के परिसरों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन कार्यालयों में बारिश के दिनों में ड्रेनेज सिस्टम के बदहाल होने से ऐसी व्यवस्था निर्मित हो जाती है। जिससे कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को पानी भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है। मंगलवार देर शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार दोपहर तक झमाझम और रूक-रूककर होने से शहर के अधिकांश मैदानों और सरकारी कार्यालयों के परिसर में पानी ही पानी का नजारा दिख रहा है। ऐसे में इन कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों को पानी भरे रास्तों से गुजरना मजबूरी बनी हुई है।

बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाने के साथ ही बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से लोगों को जहां उमस और गर्मी से राहत मिली। वहीं ठंडी हवाएं भी चलने लगी। इधर लगातार बारिश होने से सडक़ों में भी पानी भरा हुआ है। वहीं नालियों का पानी भी सडक़ों तक फैलने लगा। बारिश से बचने लोग फ्लाई ओवर के नीचे सहारा लिए। इसके अलावा फुटपाथ में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी बारिश के बीच दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news