राजनांदगांव

हरेली तिहार पर एक हजार पौधों का वितरण
19-Jul-2023 4:08 PM
हरेली तिहार पर एक हजार पौधों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई। 
छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली पर महापौर हेमा देशमुख के निर्देश पर राजनांदगांव विधानसभा को हराभरा कर, पर्यवरण संरक्षण हेतु हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय पौधा वितरण अभियान की शुरुआत ग्राम सोमनी से युवा कांग्रेस द्वारा वृक्ष वितरण कर की गई। फलदार एवं ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष जैसे आमला, आम, जामुन, करण, गुलमोहर आदि को ग्राम सोमनी के शीतला मंदिर प्रांगण, बस स्टैंड चौक, बाजार चौक मिनिमाता प्रांगण, शिक्षक नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोमनी पुलिस थाना, बालिका छात्रावास बिजली ऑफिस, अवासपारा आदि में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा मितान क्लब द्वारा लगभग 1000 पौधा वितरण किया गया

महापौर हेमा देशमुख द्वारा बताया गया कि राजनांदगांव विधानसभा में हमर राजनांदगांव हरित राजनांदगांव अभियान के तहत वन विभाग एवं नर्सरी से मदद लेकर राजनांदगांव विधानसभा के ग्रामों में कुल 10,000 वृक्ष वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अभियान में हम प्रत्येक गांव में रहने वाले युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता, बूथ अध्य्क्ष एवं युवा मितान क्लब के संयुक्त तत्वाधान में घर घर जाकर वृक्ष वितरण करेंगे।

सोमनी से कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे नितेश अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप हेमा देशमुख के निर्देश पर लोक त्योहार हरेली से यह कार्यक्रम की शुरुआत की और ग्राम सोमनी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वृक्ष वितरण किया है। इस दौरान कृष्णराज देशलहरे, सुखदेव साहू, अभिषेक पाटिल, तरुण मंडले, मिथलेश बघेल, श्याम राव, गीतेश विश्वकर्मा, अनीश यादव, प्रांजल देशमुख, रोहित झा, प्रकाश वर्मा, आदिवित्य तिवारी, यशवंत निषाद, साहिल जांगड़े, प्रदीप बंजारे आदि उपस्थित थे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news