राजनांदगांव

बूढ़ासागर-अमृत मिशन मामले को विस सत्र में उठाने की मांग
19-Jul-2023 4:08 PM
बूढ़ासागर-अमृत मिशन मामले को विस सत्र में उठाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 जुलाई। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने विधायक डॉ. रमन सिंह से एक पत्र के माध्यम से नांदगांव विधानसभा में बूढ़ासागर, अमृत मिशन एवं अवैध व्यवसायिक मिरानी काम्प्लेक्स के मामले को विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की।

श्री ओस्तवाल ने कहा कि विधानसभा सत्र जो शुरू हुआ है, उसमें कुछ मामले जो पूर्व में भी आपको पत्र के माध्यम सेे संज्ञान में लाया गया, लेकिन विधायक होने के नाते अभी तक राजनांदगांव शहर की जनता के हित में विपक्ष की भूमिका में जो आवाज आपको बुलंद सडक़ पर करनी थी, वह सडक़ पर तो साढ़े चार साल में नहीं हुई, अब विधानसभा का अंतिम सत्र जो प्रारंभ हुआ है उसमें 16 करोड़ रुपए के बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण का मामला,  210 करोड़ रुपए की अमृत मिशन योजना, मीरानी बिल्डर्स का व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का मामला तथा लगभग 10 करोड़ रुपए की निगम सीमा की सडक़ डामरीकरण का मामला एवं सुरगी क्षेत्र में लगभग 80 लाख रुपए का पेंचवर्क के नाम पर अधिकारियों नेे काम किए बिना ही भुगतान ले लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news