धमतरी

पारंपरिक खेलों के प्रति बढ़ रहा रुझान-होरा
01-Aug-2023 3:40 PM
पारंपरिक खेलों के प्रति बढ़ रहा रुझान-होरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 1 अगस्त। इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हरेली त्योहार के पावन अवसर से की गई। तब से लेकर प्रत्येक ग्रामों में जबरदस्त उत्साह का वातावरण बना हुआ है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिली है, वहीं नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को जिम्मेदारी सौंपा गया है। इसी कड़ी में ग्राम देवपुर में जोन स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 8 ग्रामों के खिलाड़ी अपना दमखम आजमा रहे है।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ,पूर्व विधायक धमतरी गुरूमुख सिंह होरा  ग्रामवासियों के विशेष बुलावे पर खेल कूद प्रतियोगिता का आनंद लेने ग्राम देवपुर पहुंचे। मुख्य अतिथि श्री होरा ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सीएम भूपेश बघेल जी का छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है। साथ ही राज्य में छिपी खेल प्रतिभा को उजागर करना है।

इस ओलंपिक खेल में ग्रामीण एवं शहरी इलाकों के सभी आयु वर्ग के नागरिक हिस्सा ले सकेंगें। यह खेल आयोजन राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभा को खेल के मैदान तक लाने में अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। जिसके माध्यम से राज्य के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों की पहचान हो सकेगी और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा सकेगा। यह खेल आयोजन राज्य के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को खेल में केरियर बनाने का एक सुनहरा मौका भी प्रदान करेगा। इस साल टीम और सिंगल श्रेणी में 16 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाली यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में आयोजित होगी। इस खेल प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हिस्सा ले सकेंगे।

श्री होरा ने राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि आप सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम करें, साथ ही शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करें ताकि अधिकतम लोगों तक इसकी जागरूकता हो और वे इसका लाभ ले सकें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से वसीम कुरैशी, घमेश्वरी साहू,अमरदीप साहू,दयाराम साहू,विशाल शर्मा, अभिमन्यु सिन्हा, विक्रांत शर्मा, गजेंद्र कुम्भकार, राम स्वरूप साहू,देवलाल साहू,चेतन यदु,हरीश चंद्राकर,पन्ना लाल साहू राजेंद्र साहू,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण,8 ग्रामों से आये खिलाड़ी,दर्शक गण एवम ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को वसीम कुरैशी, दया राम ,घमेश्वरी साहू एवम अभिमन्यु सिन्हा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने, खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने और खेल भावना का विकास करना इसका उद्देश्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news