धमतरी

सिहावा विधायक ने पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए टिप्स
02-Aug-2023 3:37 PM
सिहावा विधायक ने पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 2 अगस्त। सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव की उपस्थिति में प्रदेश व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के तत्वाधान में सिंगपुर जोन की बैठक दिनांक 30.7.2023 को बुढ़ा देव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ बैठक में आगामी चुनाव की तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें जिला ब्लॉक जोन सेक्टर एवं बूथ के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जिसमें संगठन को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिशा निर्देश के तहत काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान उपस्थितजनों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई एवं सभी वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखा। मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ पार्टी के हित में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को प्रत्येक जोन के गांव-गांव घर-घर जाकर बताने की अपील की एवं कार्यकर्ताओं को अपने उद्बोधन के दौरान रीड की हड्डी की संज्ञा दी इसमें संदेह नहीं है पार्टी के कार्यकर्ता ही जीत की आधारशिला है।

क्षेत्र के पदाधिकारियों को डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा आवश्यक जानकारी दिए कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़े नेतागण झूठ और षड्यंत्र की राजनीति कर रहे हैं। आप लोगों को गांव की हर गली मोहल्ले में जाकर आमजन से सतत संपर्क कर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं को बताने एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील करने की बात कहीं। साथ ही बूथ अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को माननीय विधायक के समक्ष रखा जिसमें ग्राम मोहेरा में अहाता निर्माण कार्य, पंचायत क्षेत्र के सभी आश्रित प्राथमिक शालाओ में एवं हाई स्कूल में शिक्षक की कमी,ग्राम मारागांव प्राथमिक माध्यमिक एवं हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी, ग्राम सोनझरी में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पालवाड़ी में भारत माला योजना से अधिकृत कृषि भूमि का मुआवजा अप्राप्त होने संबंधी समस्या को अवगत कराया जिसे विधायक द्वारा शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया ।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीहू राम साहू, महामंत्री डाकूवर साहु, जोन अध्यक्ष बिसहत साहू, चंदन बाफना , रेखा साहू प्रभारी सिहावा विधानसभा, अंबिका मरकाम उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, डीपी बागडे जोन अध्यक्ष सिंगपुर, मीना बंजारे जिला पंचायत सदस्य, दुर्गेश नंदिनी साहू जनपद सदस्य, तिलकराम चुरपाल सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news