राजनांदगांव

मारपीट करने वाले दो आरोपी पर कार्रवाई
04-Sep-2023 4:24 PM
मारपीट करने वाले दो आरोपी पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 सितंबर। सुरगी क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया कि एक आरोपी सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र का आदतन गुंडा बदमाश है। आरोपी के खिलाफ अनेक प्रकरण दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री, शराब पीने-पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों के ऊपर एवं गुंडा बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी निरीक्षक  पुरूषोत्तम ध्रुव  के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरगी में 30 अगस्त को आरोपी रोहित कुमार साहू (20) ग्राम सुरगी के विरुद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।

3 सितंबर को आरोपी रोहित कुमार साहू अपने साथी गुंडा बदमाश हीरालाल ढीमर 29 वर्ष निवासी ग्राम सुरगी पुलिस चौकी सुरगी जिला राजनांदगांव के साथ मिलकर प्रकरण के गवाहों को तुम लोग पुलिस को मुखबीरी किए हो कहकर वाद-विवाद लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे । सूचना मिलने पर मौके पर बल रवाना किया गया, जो दोनों आरोपी समझाइस देने के बाद भी नहीं माने और चिल्ला चोट कर मरने-मारने पर उतारू हो गए। मौके पर गिरफ्तारी के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होने पर दोनों आरोपियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news