राजनांदगांव

अभाविप की छात्राएं मंदिर हसौद रेपकांड के विरोध में उतरी
05-Sep-2023 1:19 PM
अभाविप की छात्राएं मंदिर हसौद रेपकांड के विरोध में उतरी

 प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सीएम के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 सितंबर। रक्षाबंधन के मौके पर रायपुर से सटे मंदिर हसौद क्षेत्र में दो बहनों से गैंगरेप की घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने विरोध व्यक्त करते प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। छात्राओं का आरोप है कि असामाजिक तत्वों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ रहे हैं। जिससे दिनदहाड़े रेप और हत्या की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। 

घटना के विरोध में छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते कहा कि महिला उत्पीडऩ की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, जिन्हें शासन-प्रशाासन रोकने में नाकाम रहा है। लगातार हो रही इन घटनाओं से अपराधियों के हौसलों का अंदाजा लगाया जा सकता है। समस्त घटनाओं के कारण प्रदेश के सामान्य और आम लोग  कई तरह के मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग करते कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए एक ठोस कदम उठाना जरूरी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग की प्रमुख निकिता श्रीरंगे ने अन्य छात्राओं के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। 

घटना के विरोध में जीवनदान सेवा समिति ने फूंका पुतला 
गैंगरेप की घटना को लेकर जीवनदान सेवा समिति नामक संस्था ने भी विरोध स्वरूप मंगलवार को पुतला फूंका। संस्था का आरोप है कि प्रदेश में रेप और महिलाओं पर हिंसक घटनाएं सिलसिलेवार हो रही है। ऐसी स्थिति में बेटियां और बहू सुरक्षित नहीं है। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र लाल जंघेल ने बताया कि  पूर्व में शहर से नजदीक एक गांव में 3 साल की मासूम के साथ भी रेप और हत्या का मामला सामने आया था। उस घटना का भी संस्था ने खुलकर विरोध किया था। प्रदेश में हो रहे घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करते संस्था की ओर से महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने सरकार से अपील की है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news