राजनांदगांव

महाराष्ट्र राज्य की 10 पेटी शराब तस्करी, 3 गिरफ्तार
05-Sep-2023 3:16 PM
महाराष्ट्र राज्य की 10 पेटी शराब तस्करी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
महाराष्ट्र राज्य निर्मित  10 पेटी शराब की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने कल्लूबंजारी तिराहा में धरदबोचा है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार को भी पुलिस जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार बागनदी, चिचोला व छुरिया सीमा में अति.पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रभात पटेल के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई किया जा रहा है। 

इस अभियान के तहत 4 सितंबर को थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का अपने स्टॉप के साथ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बॉर्डर ग्राम कल्लूबंजारी में  वाहन चेकिंग किया जा रहा था। काकोडी महाराष्ट्र की ओर से एक सफेद रंग के कार में अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना पर  थाना गैंदाटोला, बागनदी एवं पुलिस चौकी चिचोला में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर कल्लूबंजारी तिराहा के पास रोड में नाकाबंदी लगाकर नाकाबंदी की कार्रवाई किया गया। एक कार आते दिखा, जिसे रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर कार में सवार दो व्यक्तियों को नाम-पता पूछने पर  चालक अपना नाम प्रतीक राजपूत 29 साल निवासी ग्राम फाफामार जिला राजनांदगांव एवं राहुल निषाद 29 साल निवासी गैंदाटोला बताया। वाहन को चेक करने पर वाहन के पीछे डिक्की में 10 बाक्स में देशी संत्री दारू महाराष्ट्र निर्मित जिसकी कीमत 33600 रुपए  एवं एक कार कीमती 7 लाख को आरोपियों के कब्जे से जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। वहीं एक अन्य आरोपी गुलजारी  सोनी को भी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news