राजनांदगांव

प्रोत्साहन राशि में देरी से भडक़ी मितानिनें
05-Sep-2023 3:19 PM
प्रोत्साहन राशि में देरी  से भडक़ी मितानिनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
जिले में कार्यरत मितानिनों ने मंगलवार को प्रोत्साहन राशि में देरी को लेकर जहां आवाज उठाई। वहीं प्रशिक्षण भवन निर्माण की भी मांग की। 
कलेक्टोरेट पहुंची मितानिनों ने कहा कि प्रोत्साहन राशि में राज्यांश 75 प्रतिशत राशि जून-जुलाई व अगस्त तक भुगतान नहीं किया गया है। वहीं  लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा मितानिन कल्याण विभाग निधि योजनांतर्गत 2200 रुपए भी प्रदाय किया जाना है, लेकिन उक्त राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में मितानिनों के सामने परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। 

उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मितानिन प्रशिक्षण भवन निर्माण की घोषणा अब तक अधूरी है। ग्राम आलीखूंटा के कोपेडीह में भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी थी। जिसमें आवासीय प्रशिक्षण संपन्न होगा। डोंगरगांव ब्लॉक में 400 मितानिनें कार्यरत है। जिनका प्रतिवर्ष 7-7 दिन का प्रशिक्षण होता है। ऐसे में नए प्रशिक्षण भवन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। उन्होंने निर्माण की घोषणा की थी। आज पर्यंत उक्त घोषणा पर अमल नहीं हुआ। मितानिनों ने विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल को असहयोग करने की धमकी दी है। कलेक्टर के नाम मितानिनों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी व्यवहारिक परेशानियों से अवगत कराया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news