राजनांदगांव

विधायक छन्नी ने रखी लाखों के विकास कार्यों की आधारशीला
05-Sep-2023 3:20 PM
विधायक छन्नी ने रखी लाखों के विकास कार्यों की आधारशीला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 सितंबर।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू अपने दौरों के बीच विकास कार्यों की सौगातों की आधारशीला रख रहीं है। रविवार को उन्होंने अलग-अलग गांवों में पहुंचकर लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। विभिन्न मदों से मिली स्वीकृतियों के बाद कार्य शुरू किए जाने से ग्रामीण हर्षित हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य की कांग्रेस सरकार और विधायक छन्नी चंदू साहू का आभार व्यक्त किया है।

श्रीमती साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकारए भरोसे की सरकार यह नारा प्रदेश की जनता ने गढ़ा है। वे देख रहे हैं कि पांच सालों में ही प्रदेश में विकास की गति किस तेजी से बढ़ी है और आधारभूत संरचना को किस तरह मजबूत किया गया है। सभी की मांग और जरुरतों पर काम स्वीकृत किए गए हैं। कांग्रेस सरकार ने आवश्यकताओं से समझौता करने के बजाए अपने खजाने से बड़ी-बड़ी सौगातें दी हैं। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र को इसका विशेष लाभ मिला है। कार्यों की अनुशंसा को स्वीकृति दिलाने किए गए प्रयास सफल हुए हैं और आज आप सभी की मौजूदगी में इनकी आधारशीला रखी जा रही है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के क्रम में विधायक छन्नी साहू ने ग्राम रानामटिया में दो अलग-अलग स्थानों पर 2.60-2.60 लाख की लागत से सीसी रोड के कार्य की शुरुआत की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति देते ग्राम चिखलामटिया मे 2.60 लाख की लागत से पचरी निर्माण व 4.14 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मुक्तिधाम के कार्य का शुभारंभ किया। इसके अलावा ग्राम गोडलवाही में स्कूल भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसकी लागत 8.20 लाख है, का भूमिपूजन भी उन्होंने किया। 

उन्होंने ग्राम आमगट्टा में 6.50 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसी तरह ग्राम साल्हे टोला में भी उन्होंने स्कूल भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिसकी लागत लागत 8.20 लाख है व 5 लाख की लागत से बनने वाले महिला भवन निर्माण की आधारशिला रखी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news