राजनांदगांव

उपभोक्ताओं को बिजली बिल हॉफ योजना का मिल रहा सर्टिफिकेट
09-Sep-2023 3:37 PM
उपभोक्ताओं को बिजली बिल हॉफ  योजना का मिल रहा सर्टिफिकेट

 जिले के 1.97 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा सर्टिफिकेट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
  बिजली बिल हॉफ  योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा फरवरी 2019 से घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक के बिजली बिल में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। 

इस योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के अब तक 1 लाख 97 हजार  घरेलू उपभोक्ताओं को 195 करोड़ 88 लाख 90 हजार रुपए की राशि तक की छूट मिल चुका है। विद्युत वितरण कंपनी इस योजना का लाभ उठाने वाले सभी उपभोक्ताओं को योजना शुरू होने के बाद से अब तक उन्हें मिली छूट की जानकारी सर्टिफिकेट बांटकर दे रही है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई बिजली बिल हॉफ योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के 01 लाख 97 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 195 करोड़ 88 लाख 90 हजार, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के  57 हजार 938 घरेलू उपभोक्ताओं को 42 करोड़ 78 लाख 77 हजार एवं मोहला-मानपुर-चौकी जिले के 39 हजार 600 घरेलू उपभोक्ताओं को 30 करोड़ 07 लाख 12 हजार रुपए इस तरह राजनांदगांव वृत्त के कुल 3 लाख 38 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 268 करोड़ 74 लाख रुपए तक की छूट फरवरी 2019 से अब तक मिल चुका है। वहीं अब छह माह से बिजली बिल नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलना आरंभ हो गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news