राजनांदगांव

किसानों के लिए चलाए जा रहे अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जानकारी
10-Sep-2023 3:58 PM
किसानों के लिए चलाए जा रहे अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी जानकारी

 नवाज की पीठ थपथपाकर खडग़े ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 सितंबर। भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने राजनांदगांव के ठेकवा पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खडग़े से सीएम भूपेश बघेल ने जिला सरकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की भेंट कराई। इस दौरान बैंक अध्यक्ष नवाज ने उनके द्वारा जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात किसानों के लिए संचालित किए गए विभिन्न अभियान की जानकारी उन्हें दी। किसानों के लिए चलाए गए इन अभियान के बारे में जानकर राष्ट्रीय अध्यक्ष भी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने नवाज की पीठ थपथपा कर बधाई भी दी।

उल्लेखनीय है कि ठेकवा में आयोजित किए गए भरोसे के सम्मेलन की तैयारी में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान बीते एक पखवाड़े से जुटे हैं। अलग-अलग ब्लाक में लगातार दौरा कर बैठक लेकर आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे थे। नवाज के नेतृत्व में ही जिला सहकारी बैंक अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं के कर्मियों को भी जिम्मेदारी सीपी गई थी। इसका असर शुक्रवार को देखने मिला। सभा स्थल में बड़ी संख्या में किसान, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित महिलाएं पहुंची थी। इन सभी लोगों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए भी नवाज द्वारा व्यवस्था कराई गई थी।

किसानों की सरकार से जनता खुश-नवाज

भरोसे के सम्मेलन को लेकर नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर काम किया है। किसानों की सरकार ने न केवल अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास किया है, बल्कि 20 क्विंटल धान खरीदी का ऐलान कर उनकी मांग पूरी करने का काम भी किया है। जनता के भरोसे का हो असर है कि महिलाएं, युवा, मजदूर, किसान से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। आने वाले चुनाव में भी इन काम का परिणाम जनता के भरोसे के रूप में कांग्रेस को मिलने वाला है।

 राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात

भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम के तहत नादगांव पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से सीएम भूपेश बघेल ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज की मुलाकात कराई। उन्होंने किसानहित में नवाज द्वारा किए गए काम के बारे में भी जानकारी दी। नवाज ने बताया कि उनके द्वारा किसान सेवा सप्ताह, कृषक चौपाल, किसान सम्मेलन जैसे कार्यक्रम लगातार कराए गए हैं। आयोजन स्थल तक पहुंचे बड़ी संख्या में किसानों को देखकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम भूपेश उत्साहित नजर आए।

 हर गांव से आए किसान

नवाज ने बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए नांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के लगभग हर गांव से किसान भाई पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि करीबन 40 हजार की संख्या में किसानों को लाने के लिए इंतजाम किए गए थे। इन किसानों के लिए सभास्थल में भी भोजन की व्यवस्था की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news