राजनांदगांव

दिनदहाड़े शिक्षक के घर नगदी-जेवरात की चोरी
13-Feb-2024 2:43 PM
दिनदहाड़े शिक्षक के घर  नगदी-जेवरात की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
खैरागढ़ जिले के खैरबना गांव में एक शिक्षक के घर दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दोपहर को उस वक्त सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया, जब शिक्षक और उनकी पत्नी निजी कार्यों से घर से बाहर थे। गातापार पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक लोकेश साहू 11 फरवरी को निजी कार्य के चलते बालोद गए हुए थे, वहीं उनकी पत्नी गांव में अपने जेठ के घर आयोजित पूजा-आरती कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। चोरों ने दोपहर 12.30 बजे के आसपास मकान में परिवार के सदस्यों की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते 10 हजार नगदी समेत 82 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। चोरों ने मोबाइल की भी चोरी की। शिक्षक साहू बैगाटोला मिडिल स्कूल में पदस्थ है।

पुलिस को शिक्षक ने लिखित शिकायत कर चोरी की विस्तृत जानकारी दी है। जिसमें एक रानी हार,  सोने का एक गुलबंद, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक जोड़ी सोने का टॉप्स, चार जोड़ी चांदी की पायल समेत कुल 82 हजार रुपए सामान की चोरी अज्ञात चोरों ने की। शिक्षक ने पुलिस को सामानों की चोरी की सूची सौंप दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news