राजनांदगांव

26 करोड़ के कार्य को करने 8 करोड़ अतिरिक्त राशि पर कार्य अधूरा - अग्रवाल
13-Feb-2024 4:27 PM
26 करोड़ के कार्य को करने 8 करोड़ अतिरिक्त राशि पर कार्य अधूरा - अग्रवाल

जनता कांग्रेस ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया अल्टीमेटम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में ज्ञापन देकर मेसर्स संजय अग्रवाल रायपुर की फार्म पर कार्रवाई करने की मांग की है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि राजनांदगांव डिवीजन के अंतर्गत आने वाले डोंगरगढ़, खैरागढ़, मोहला, राजनांदगांव में मेसर्स संजय अग्रवाल रायपुर की फार्म को नल-जल योजना के तहत कुल 10 एग्रीमेंट में 25 करोड़ 70 लाख के कार्य औसतन 32 प्रतिशत एबोव में फरवरी 2022 में आबंटित किया गया था। जिसकी कार्यावधि 9 माह की थी, यानी नवंबर 2022 तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने थे, लेकिन 1212 फरवरी 2024 तक 15 माह (ओवर) अधिक हो चुका, 20 प्रतिशत कार्य भी नहीं हुए है। सारे मुख्य कार्य जैसे उच्च स्तरीय टंकी निर्माण और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी कहीं प्रारंभ ही नहीं हुआ है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के कुल 7 ग्रामों जिनमें बांसपहाड़, भूरसाटोला, पिनकापार, मेढा, खलारी, पिपीरखारकला, खमपुर में उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है। वहीं राजनांदगांव के अऊरदा, इरईखुर्द और मासूल उक्त ग्रामों में पानी उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है और राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है। 

इसी प्रकार सबसे ज्यादा खैरागढ़ में कुल 28 ग्रामों में कार्य आबंटित किया गया है, जो अधूरा है। उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य कहीं भी प्रारंभ नहीं हुआ है। राइजिंग मेन पाइप लाइन कार्य भी अपूर्ण है और भुगतान किया गया है, इसके अलावा उक्त फर्म को ही मोहला के 161 ग्रामों का सर्वे और डीपीआर तैयार करने का कार्य देकर 18 लाख का भुगतान किया गया है।
जिलाध्यक्ष शमशुल आलम ने कहा कि 15 माह अधिक होने पर भी मेसर्स संजय अग्रवाल रायपुर की फर्म पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है न उस पर पेनल्टी लगाया गया है। ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो गया। उक्त फर्म पर 10 दिनों में कार्रवाई करें अन्यथा हमें जनहित के मामले में विभाग का घेराव और सडक़ पर आंदोलन करना पड़ेगा। इस दौरान बिलाला शौलीन खान, टिंकू देवांगन, नवीन साहू, टिंकू मंडलोई, राहुल देवांगन, विवेक ठाकुर, सौरभ ठाकुर, बंटी चौहान, सत्यम यादव, कृष्णा यादव, भारत यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news