राजनांदगांव

स्वदेशी मेला के लिए आयोजन समिति का गठन
13-Feb-2024 4:45 PM
स्वदेशी मेला के लिए आयोजन समिति का गठन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 फरवरी।
स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई भारतीय विपणन विकास केंद्र द्वारा संचालित स्वदेशी मेले की तैयारी के संदर्भ में सोमवार को आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजन स्थल स्टेट हाईस्कूल में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में संस्कारधानी के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया एवं स्वदेशी मेले को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।

मेले के संयोजक कोमल सिंह राजपूत ने राजनांदगांव समिति की कार्यशैली की प्रशंसा करते कहा कि विगत वर्ष स्वदेशी मेले में तीन से चार लाख लोगों ने व्यवस्थित होकर स्वदेशी मेले का लाभ लिया। इस वर्ष भी वे आशा करते हैं कि आयोजन समिति की कसावट से यह आयोजन सफल होगा। उन्होंने यातायात सुरक्षा एवं जवाबदारी पर उपस्थित लोगों को सावधान भी किया।

भारतीय विपणन संघ के प्रबंधक सुब्रत चाकी ने बताया कि इस वर्ष मेले में अलग-अलग प्रांतों से विविध प्रकार के स्वदेशी उत्पाद लगाए जाएंगे, जो की इस वर्ष आकर्षण का केंद्र होंगे। स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डढढ़ा ने कहा कि स्वदेशी मेले की सफलता से भारत आत्मनिर्भर देश बनेगा और विश्व में वह तीसरा बड़ा देश बनने की और अग्रसर होगा।

बैठक में विष्णु साव ने आयोजन समिति की घोषणा करते बताया कि इस वर्ष मेला संयोजक कोमल सिंह राजपूत, सह संयोजक राजा माखीजा एवं किशुन यदु तथा स्वागत समिति के अध्यक्ष विनोद डढढ़ा एवं सचिव योगेश बागड़ी बनाए गए हैं। साथ ही महिला समिति के साथ विभिन्न समितियों का गठन भी किया जाना है । स्वदेशी मेला के मार्गदर्शक नरेंद्र ठाकुर ने लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का आह्वान करते कहा कि प्रत्येक घर में विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार हो और स्वदेशी वस्तु उपयोग में आए, तभी इस मेले की सार्थकता है। बैठक को कोमल सिंह राजपूत, योगेश बागड़ी, वम प्रशांत सोनी ने भी संबोधित किया। 

बैठक में राजकुमार शर्मा, शिवकुमार श्रीवास्तव, प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी, डीसी जैन, अमलेंदु हाजरा, अरुण गुप्ता, आनंद वर्गीस, प्रशांत श्रीवास्तव, त्रिगुण सदानी, राकेश दुबे, अर्चना दास, साधना तिवारी, शोभा चोपड़ा, प्रतिष्ठा भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन शरद श्रीवास्तव ने किया। उक्त जानकारी मेले के प्रचार-प्रसार प्रभारी रवि सिन्हा ने दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news