राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना के फार्म भरने महिलाओं में उत्साह
14-Feb-2024 2:08 PM
महतारी वंदन योजना के फार्म भरने महिलाओं में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी। 
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वालंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार लाने हेतु  महतारी वंदन योजना-2024 लागू किया गया है। जिसके लिए महिलाओं में भारी उत्साह हैं।

प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य एवं रामकृष्ण वार्ड 45 के पार्षद गगन आईच ने बताया कि भाजपा सरकार ने महिलाओं और माताओं से वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में  सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना शुरू की जाएगी। राज्य सरकार ने उस गारंटी को पूरा किया है। इसी के तहत रामकृष्ण वार्ड नंबर 45 में फार्म भरने को लेकर महिलाओं एवं माताओं में जबर्दस्त  उत्साह देखा जा रहा है। वार्ड के विभिन्न केंद्रों को मिलाकर लगभग एक हजार से ऊपर हितग्राहियों ने अपने-अपने फार्म भर चुके हैं।  

हितग्राहियों को असुविधा न हो इसके लिए अनेक केंद्र बनाए गए हैं, जहां पात्रता के अनुसार फार्म भरवाने के साथ-साथ फार्म संकलन का कार्य भी किया जा रहा है। लगातार पार्षद गगन आईच के माध्यम से वार्ड में इसका शिविर लगाया जा रहा है। हितग्राहियों से अपील है कि शिविर में आकर अपना फार्म जमा कर योजना का लाभ लें।

पात्र महिलाओं से अपील की हैं कि इस महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना के फार्म भरने संबंधी कार्य आगामी 20 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा। शासन के निर्देशानुसार ऐसे हितग्राही, जो इस योजना का लाभ लेने पात्रता रखते हैं, वे आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्धारित केंद्र में आकर अपना फार्म भरने का कार्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news