राजनांदगांव

यातायात माह के आखिरी दिन निकली बाइक रैली
14-Feb-2024 2:35 PM
यातायात माह के आखिरी दिन निकली बाइक रैली

हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने कलेक्टर-एसपी रैली में रहे अगुवा

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 फरवरी। यातायात माह के आखिरी दिन बुधवार को मोटर साइकिल रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।

इस साल यातायात सप्ताह के बजाय यातायात माह के तहत ढ़ेरों जागरूकता को लेकर आयोजन किए गए। केंद्र सरकार ने देशभर में सिर्फ सप्ताहभर के लिए कार्यक्रम नहीं करने के निर्देश दिए थे। इस साल यह पहला अवसर रहा, जब पूरे महीनेभर यातायात विभाग द्वारा दर्जनों कार्यक्रम किए गए। बढ़ते सडक़ हादसों के चलते प्रशासन और पुलिस का हेलमेट पहनने पर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान रहा।  इसी के चलते आज यातायात माह के आखिरी दिन कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग की अगुवाई में एक भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली गई। प्रशासन के मुख्य चेहरे होने की वजह से अफसरों ने रैली की अगुवाई की, ताकि हेलमेट  पहनकर दोपहिया वाहन चलाने के चलन में तेजी आए।

इससे पहले पूरे महीने शहर में विविध आयोजन किए गए। यातायात नियमों की महत्ता से जुड़े पेंटिंग, नाट्य कला से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शहर में पिछले कुछ दिनों से पुलिस हेलमेट  पहनने के लिए न सिर्फ लोगों को समझाईश दे रही है, बल्कि आदेश का फरमान नहीं सुनने वालों पर अर्थदंड भी लगाया जा रहा है।  इधर, आज शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अफसरों और विभाग के अधिकारियों ने हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुए। वहीं यातायात नियमों और हेलमेट की महत्ता को लेकर  भी जागरूक किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news