राजनांदगांव

चोरी का आरोपी बेमेतरा से पकड़ाया चोरी का सामान बरामद
14-Feb-2024 2:36 PM
चोरी का आरोपी बेमेतरा से पकड़ाया  चोरी का सामान बरामद

छत्तीसगढ़ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 फरवरी। छुईखदान थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले आदतन चोर को पुलिस ने बेमेतरा से गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के मशरूका को बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। बताया गया कि घटनास्थल पर सब्बल की निशानदेही पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल हो पाई।

पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी शिवशंकर के दिशा निर्देश में टीम अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी। आरोपियों द्वारा घटनास्थल पर दरवाजा तोडऩे वाले सब्बल को छोडक़र भाग जाने से छोड़े गए सब्बल की मदद से किस दुकान में इस प्रकार की सब्बल बेची जाती। जिसकी पता तलाश आसपास के हार्डवेयर दुकान में पतातलाश किया, जो  छुईखदान के एक हार्डवंयर में दुकान में ले जाकर मिलान किया गया, जो घटना में अज्ञात चोरों द्वारा उपयोग किए,  जैसे सब्बल मिला, जहां हार्डवेयर में लगे सीसी टीवी कैमरा को देखा गया तो दो व्यक्ति एक सब्बल को खरीदकर ले जाते दिखाई दिया।

 दुकान में खरीदने आने वाले मोटर साइकिल का नंबर स्पष्ट होने से ग्राम खैरी थाना साजा जिला बेमेतरा जाकर आरोपी को पकडक़र हिरासत में लिया गया, जो आरोपी का नाम संजय ठाकुर ग्राम खैरी साजा बेमेतरा के कब्जे से चोरी किए गए मशरूका चांदी की अंगुठी, चांदी की बिछिया और कुछ नगद रकम एवं घटना में प्रयोग किए गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया। आरोपी को  13 फरवरी को न्यायालय में ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news