राजनांदगांव

लाभार्थी संपर्क अभियान के सौरभ बने लोस के संयोजक
14-Feb-2024 3:57 PM
लाभार्थी संपर्क अभियान के सौरभ बने लोस के संयोजक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान के माध्यम से लाभार्थियों तक पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क का महत्वपूर्ण अभियान प्रारंभ कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह एवं संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक रामजी भारती ने राजनांदगांव लोकसभा के लिए सौरभ कोठारी को संयोजक नियुक्त किया गया है। सह-संयोजक के रूप में खम्हन ताम्रकार गंडई, सीताराम साहू कवर्धा एवं नम्रता सिंह मोहला को महती जवाबदारी दी गई है।

मीडिया सेल के अनुसार राजनांदगांव लोकसभा में 5 लाख लोगों से संपर्क कर उनका डाटा अपडेट किया जाएगा एवं लाभार्थियों को मोदी सरकार का पत्रक देना, घर पर स्टीकर लगाना, उनके लाभ एवं अनुभव को वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया में साझा करना इत्यादि कार्य समिति द्वारा किया जाना है। ज्ञात हो कि  भाजपा के 11000 से अधिक कार्यकर्ता इस चुनौती पूर्ण कार्य को अंजाम देने लोकसभा की तैयारी के साथ-साथ मंडल स्तर पर लग जाएंगे और 516170 राजनांदगांव लोकसभा के लाभार्थियों से संपर्क कर उनका डाटा सरल एप में अपलोड करते निर्धारित नंबर पर मिस कॉल करने का महत्वपूर्ण कार्य संपन्न करने हेतु संयोजक सहसंयोजक की नियुक्ति की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news