राजनांदगांव

केंद्रीय मंत्री रूपाला कल करेंगे देश के पहले पूर्णत: स्वचालित एबीस फिश फीड प्लांट का उद्घाटन
15-Feb-2024 1:19 PM
केंद्रीय मंत्री रूपाला कल करेंगे देश के पहले पूर्णत: स्वचालित एबीस फिश फीड प्लांट का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
आईबी ग्रुप की महत्वाकांक्षी परियोजनांतर्गत 16 फरवरी को शुरू होने वाले एबीस फिश फीड सुखरी प्लांट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रूपाला उपस्थित होंगे। 

समारोह के माध्यम से केंद्रीय पशुपालन मंत्री श्री रूपाला लगभग 300 एक्वा किसानों से सीधे संवाद करेंगे और फार्मिंग में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए उन्हें मार्गदर्शन देंगे। कार्यक्रम में मंत्री के साथ कई अन्य गणमान्य अतिथि भी सम्मिलित होंगे।  

राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में स्थापित देश के इंटीग्रेटेड प्रोटीन लीडर आईबी ग्रुप विगत 40 वर्षों से भारत में प्रोटीन पोषण पहुंचा रहा है।  विश्वस्तरीय तकनीक से सामंजस्य बैठाते आईबी ने अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित प्लांट्स और रिसर्च लैब विकसित किए हैं। जिससे हाई क्वालिटी लाइवस्टॉक फीड्स का उत्पादन हो रहा है और समृद्धि की ओर कदम बढ़ाते भारतीय पशुधन उद्योग आत्मनिर्भर बन रहा है। भारत के हर एक व्यक्ति तक प्रोटीन पोषण पहुंचाने की अपनी यात्रा में आईबी, देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 07 फीड प्लांट की स्थापना कर चुका है। 

आईबी अपनी विस्तार योजना के तहत पूरे देश में और भी प्लांट स्थापित करने वाला है। इसी दिशा में कार्य करते आईबी ग्रुप शुक्रवार 16 फरवरी को  देश का पहला हाइब्रिड, पूर्णत: स्वचालित एवं ऑइल कोटेड फिश फीड प्लांट का शुभारंभ करने जा रहा है।

‘गांव में रहकर गांव का विकास’ की अपनी सोच के साथ आईबी ग्रुप ने राजनांदगांव के ग्राम सुखरी में हाइब्रिड माइक्रो पैलेट फिश फीड  प्लांट की स्थापना की है। जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन है। इस प्लांट द्वारा देश में हाई क्वालिटी मत्स्य आहार की मांग को पूरा किया जाएगा। साथ ही प्लांट के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगभग 500 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और लगभग 2500 से अधिक लोग अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news