राजनांदगांव

माता-पिता की पूजा से बढक़र कोई पूजा नहीं - हेमा
15-Feb-2024 1:53 PM
माता-पिता की पूजा से बढक़र कोई पूजा नहीं - हेमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
  स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के तत्वावधान में बुधवार को मां शीतला मंदिर प्रांगण में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, समाजसेवी गौतम पारख, राजेश डागा, शीतला मंदिर के पुजारी राज महाराज उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जब हम इतिहास को देखते हैं तो भगवान गणेशजी को याद करते हैं। गणेशजी की महिमा यह सिखाती है कि माता-पिता की पूजा से बड़ी कोई पूजा नहीं। माता-पिता की सात परिक्रमा कर लेते हैं तो पृथ्वी को घूम लेते हैं, इसीलिए हम गणेशजी की पहली पूजा-अर्चना करते हैं। जीते जी हम माता-पिता की सेवा नहीं की और मरने के बाद 56 भोग खिलाए तो कोई मतलब का नहीं।

समाजसेवी गौतम पारख ने कहा कि भारत माता में भी मां छुपा हुआ है। जितने में महापुरुष हुए सभी भारतमाता के कोख से जन्म लिए हैं। राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा में 22 जनवरी को घर-घर में दीपक जला वैसे ही मातृ-पितृ पूजन दिवस को राष्ट्र स्तर पर पहुंचाने की जरुरत है। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को बताकर नशे से दूर रहने और सदैव माता-पिता व गुरुजनों का आदर-सम्मान करने का आह्वान किया। स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच के जिलाध्यक्ष जीवन साहू ने कहा कि माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है। हर बच्चे को अपने माता.पिता का सम्मान, आदर और सेवा करनी चाहिए।

इस आयोजन में  संजय शर्मा, रितेश यादव, आदित्य पराते, मेहुल जाटव, भावेश दुबे, एसके देवांगन, शेखर साहू, अकाश सोनी, गौरव, अजय गिरपुंजे, अभिव्रत सिंह, घमेन्द्र साहू, एवन, अजय, अब्दुल मलिक, विनोद, उदित नारायण, आशुतोष, रेखलाल श्रीवास, गीता साहू, मीना सोनी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news