राजनांदगांव

शिक्षक की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत
15-Feb-2024 3:16 PM
शिक्षक की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतों, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्रवाई करें। कलेक्टर जनदर्शन में 21 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

कलेक्टर जनदर्शन में मंगलवार को विखं अं. चौकी अंतर्गत ग्राम लेड़ीजोब के ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में प्राथमिक शाला लेड़ीेजोब संकुल करमतरा में पदस्थ शिक्षक पवन रामटेके अपने कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के संबंध में शिकायत आवेदन प्रेषित किए। इसी तरह विखं मानपुर अंतर्गत ग्राम सहपाल के ग्रामवासियों द्वारा अपनी समस्या से अवगत कर शाला परिसर शास. पूर्व माध्य. शाला, शास. प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी परिसर शाला परिसर के अन्दर नया बोर कराने संबंध में आवेदन दिए।

इसी तरह विखं मोहला के अंतर्गत ग्राम मार्री में शिक्षा के विकास एवं क्षेत्रवासियों को उच्च शिक्षा से जोडऩे ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों की मांग ग्राम मार्री में महाविद्यालय खुलवाने संबंधित आवेदन प्रेषित किए है।

इसी तरह ग्राम कंदाड़ी के पारा मुरारपानी में नवीन आंगनबाड़ी खोलने हेतु समस्त ग्रामवासी द्वारा आवेदन दिया गया। इसी तरह जिलेवासियों ने अपने समस्यों से निजात पाने कलेक्टर जनदर्शन में कुल 21 आवेदन प्रेषित कर कलेक्टर से गुहार लगाई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news