राजनांदगांव

महतारी वंदन योजना : आयुक्त ने की आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा
15-Feb-2024 3:19 PM
महतारी वंदन योजना : आयुक्त  ने की आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की समीक्षा

राजनांदगांव, 15 फरवरी। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता मंगलवार को निगम सभागृह में अधिकारी- कर्मचारियों की बैठक लेकर महतारी वंदन योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की ऑनलाईन एंट्री की समीक्षाकर वार्डवार प्रगति की जानकारी लेकर एंट्री में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

आयुक्त श्री गुप्ता ने प्रत्येक कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे एंट्री की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी वंदन योजना का आवेदन भराया जा रहा है। जिसके आवेदनों की एंट्री नगर निगम में आप लोगों द्वारा की जा रही है, अब तक लगभग 6 हजार आवेदनों एंट्री हुई है, जो कि अत्यंत कम है, अधिक से अधिक आवेदनों की एंट्री करें, निगम के अलावा घर में भी एंट्री करे। जिनकों समझ नहीं आ रहा है वे प्रशिक्षण लेकर कार्य करें।

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि महतारी वंदन योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने शासन की महत्वपूर्ण योजना है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। 20 फरवरी तक आवेदन लेकर एंट्री करना है, निर्धारित तिथि उपरांत पात्र महिलाओं को राशि का अंतरण किया जाएगा, जिसे ध्यान में रखकर कार्य कराना है, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देना है, ताकि इसका लाभ महिलाओं को मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news